रायगढ़, 8 जुलाई। खेत जुताई के बाद घरवापसी के दौरान नाले के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक इस कदर दबा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरो में रहने वाला पिंगल साय बैगा आत्मज कुंवर सिंह (40 वर्ष) शुक्रवार दोपहर घर से ट्रैक्टर लेकर यह कहते हुए निकला कि वह जुताई करने खेत जा रहा है। तकरीबन दो घंटे तक खेती काम करने के बाद वह ट्रैक्टर से घरवापसी के लिए रवाना हुआ। पिंगल ट्रैक्टर लेकर समरतुला नाले के पास पहुंचा था तभी ऊबड़-खाबड़ रास्ते आने पर वह सम्हलकर चलाने लगा। इस दौरान गाड़ी की रफ्तार अपेक्षाकृत अधिक होने के कारण पिंगल राम नियंत्रण खो बैठा।
पिंगल बेकाबू ट्रैक्टर को जब तक सम्हाल पाता, इसके पहले वह पलट गया। ऐसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन के नीचे वह दब गया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर अधमरे हालत में सांसें ले रहे पिंगल पर किसी की नजर तक नहीं पड़ी, लिहाजा घटना स्थल पर ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई। देर शाम ग्रामीणों ने युवक की लाश को देख थाने में सूचना दी, तब कहीं जाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम हुआ।
फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर धर्मजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम करते हुए हादसे की विवेचना कर रही है