Raigarh News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव फहरायेंगे झंडा

Raigarh News:  रायगढ़, 25 जनवरी 2025/ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिला मुख्यालय में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तरीय समारोह रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित होगा। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव प्रात: 9 बजे झंडा फहरायेंगे। झंडा फहराने के पश्चात मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। तत्पश्चात मार्च पास्ट एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर्स से परिचय, शहीदों के परिजनों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगे।

Scroll to Top