Raigarh News: गुंडागर्दी और नशे के खिलाफ बच्चों के साथ महिलाएं पहुंचीं एसपी ऑफिस

Raigarh News शहर के जूटमिल क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। बजरंग पारा की महिलाएं अपने बच्चों के साथ नारेबाजी करती हुईं एसपी ऑफिस पहुंची और आपबीती बताई। एएसपी ने दबंगों पर कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया है।

बुधवार दोपहर जूटमिल स्थित बजरंग पारा के बच्चे और महिलाएं अपने हाथों में तख्ते लेकर जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।बच्चों की नारेबाजी को सुनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा अपने चेंबर से निकलकर उनसे मिलने पहुंचे। महिलाओं ने एएसपी को बताया कि कुछ रोज पहले मोहल्ले में तलवारबाजी की घटना हुई। पुलिस 3 में 1 आरोपी को पकड़ चुकी है, मगर 2 फरार मुल्जिम मोहल्ले के लोगों गवाही देने या वारदात संबंधी कुछ भी बताने के बदले अंजाम भुगतने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं, लिहाजा गुंडागर्दी के कारण बच्चे से लेकर बड़े तक दहशतजदा हैं।

 

Also Read Raigarh News : सड़क से उतरी बेकाबू कार, हादसे में 2 की मौत…

 

Raigarh News महिलाओं ने यह भी बताया कि आरोपी प्रेम सारथी ने किराना दुकानदार संजय भट्ट को बेवजह धमकाते हुए मारपीट की जिस घटना को अंजाम दिया, उससे लोगों के सब्र का बांध फूट गया है। यही नहीं, महिलाओं ने बजरंग पारा में धड़ल्ले से चल रहे अवैध गांजा-शराब से लेकर नशीली दवाइयों के काले कारोबार को नेस्तनाबूद करने की गुहार भी पुलिस अधिकारी से लगाई। वहीं,जब एएसपी संजय महादेवा ने गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही, तब कहीं जाकर नारेबाजी खत्म हुई।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज