Raigarh News: चोरी की 3 बैटरी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर…

Raigarh News    *रायगढ़* । कल दिनांक 08.12.2022 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर बिन्नी ढाबा, पूंजीपथरा के पास पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा 3 लड़कों को बैटरी बिक्री के लिये ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया । थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों लड़के चोरी की बैटरी खपाने की ताक में ट्रक वालों से बैटरी का मोल-भाव कर रहे हैं । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक- ललित अगरिया पिता मुकुंद अगरिया उम्र 23 साल साकिन पुसल्दा थाना घरघोड़ा के कब्जे से एक 12 वोल्टेज बैटरी कीमत ₹9000 तथा संतोष नाग पिता स्वर्गीय मंगल सिंह नाग उम्र 24 साल साकिन कोड़तराई थाना लैलूंगा और भागीरथी अगरिया पिता हरिशंकर अगरिया उम्र 22 साल साकिन टिभाऊडीह खाले थाना पूंजीपथरा के कब्जे 1-1 12 वोल्टेज बैटरी *कुल ₹12,000 की 3 बैटरी* जप्त किया गया है । पूंजीपथरा स्टाफ के द्वारा पूछताछ करने पर तीनों लड़के अपने पास रखी हुई बैटरी के संबंध कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर युवकों द्वारा चोरी की संपत्ति रखे जाने के संबंध में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा पृथक-पृथक इस्तगासा *धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 भादवि* के तहत कार्रवाई कर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक भागवत प्रसाद रत्नाकर, चन्द्रशेखर चन्द्राकर की अहम भूमिका रही है ।

 

Also Read Blurr Review : सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं तापसी पन्नू की Blurr…

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज