Raigarh News रायगढ़, 29 अगस्त 2024/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायत एवं आवश्यकताओं के समाधान के लिए आज तमनार विकासखंड के ग्राम हमीरपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर से पूर्व 926 तथा आज आयोजित शिविर में मौके पर 616 सहित कुल 1542 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 1108 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने शेष आवेदनों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए आवेदकों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्याएं एवं मांग है उसे स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जा सके इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी इस शिविर के माध्यम से आपके बीच यहां उपस्थित है। उन्होंने कहा कि चीजों को हम सुधार के नजरियें से देखे। समस्या निवारण शिविर स्थानीय जनसंवाद का माध्यम बना है। जो प्रशासन के लिए फीडबैक जानने का बढिय़ा तरीका है। सभी ग्रामवासी अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिविर के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते है। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी ग्रामवासियों को यहां लगे स्टॉल में जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को अपना राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट कराने को कहा, ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आग्रह करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए अलावा जो शेष है वह इस शिविर के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। आधार कार्ड में त्रुटि सुधार करवाने के साथ ही जिन बच्चों का जाति प्रमाण-पत्र नहीं बना है वे आवेदन कर सकते है। जिनका निराकरण अतिशीघ्र किया जाए।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता कमल राठिया, डीडीसी श्रीमती सहोद्रा दुर्गेश राठिया, श्रीमती रोहिणी बसंत राठिया, बीडीसी संपत्ति यशवंत सिदार, श्री जयकुमार किसान, सरपंच हमीरपुर बेलमति खण्डैत, सरपंच रायकेरा श्रीमती जानकी राठिया, सरपंच देवगांव राधिका राठिया, श्री सत्यानंद राठिया, श्री विनायक पटनायक, श्री रामचरण, श्री अरूण राय, श्री सतीश कुमार बेहरा, श्री हेमसिंह राठिया, दयानंद पटनायक, श्री जागेश्वर बेहरा, श्री पितेश बेहरा, श्री अमल साय राठिया, श्री बंशीधर चौधरी, श्री संतोष यादव, एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर, तहसीलदार तमनार श्रीमती ऋचा सिंह, सीईओ जनपद तमनार श्री मदन लाल साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
*कलेक्टर एवं एसपी स्टॉल पहुंचकर लिए फीडबैक*
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं एसपी दिव्यांग पटेल ने जन समस्या निवारण शिविर में लगे विभागीय स्टॉल में पहुंचे लोगों से बात की। उन्होंने उनसे जिला स्तरीय विभागों के गांव में पहुंचने से होने वाली सुविधाओं का फीडबैक भी लिए। जिस पर लोगों ने कहा कि इससे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड एवं स्वास्थ्य जांच के साथ विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी तथा आवेदन करने का मौका गांव में ही मिल रहा है। मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने सभी विभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं से जनसामान्य को अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
*विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही*
हमीरपुर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शिक्षा विभाग द्वारा 10 विद्यार्थियों को दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदाय किए गए। जिसमें हिमांशु गुप्ता को स्टडी लैम्प, आयुश साहू को सुनने की मशीन, गणेश चौहान को फोल्डिंग वाकर, विनीता राठिया को स्मार्ट केन, रोहन सिदार को टाकिंग केल्कुलेटर, स्वागत गुप्ता को लो विजन किट, योगेन्द्र सिदार को व्हील चेयर काजल बंजारा को लो विजन किट, पियुष गुप्ता को व्हील चेयर प्रदाय किए गए। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग द्वारा 5 बच्चों को अन्न प्राशन तथा 5 महिलाओं की गोद भराई की गई। मत्स्य विभाग द्वारा दो को आइस बाक्स एवं मछली जाल, उद्यान विभाग द्वारा 11 लोगों को पौधा वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को मिनरल मिक्चर, 9 लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड दिया गया। इसी तरह एनआरएलएम बैंक लिकेंज समूह की गतिविधियों के लिए प्रगति एसएचजी ग्राम भगोरा को 5 लाख रुपये का बैंक लोन तथा कृष्णा एसएचजी ग्राम-लक्ष्मीपुर को डेढ़ लाख रुपये लोन प्रदाय किया गया।
*विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, दी विभागीय योजनाओं की जानकारी*
Raigarh News छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा धौराभाटा, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, पशुधन विभाग, उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आदिम जाति प्राथमिक कृषि शाखा सेवा सहकारी समिति मर्यादित, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर, महिला एवं बाल विकास विभाग, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।