Raigarh News। कल दिनांक 27.09.2022 की रात्रि पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत बजरंगपारा निगम कॉलोनी में रहने वाले संजय भट्ट द्वारा काम कर घर लौट रहे व्यक्ति से लूटपाट करने की सूचना चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मिली । चौकी प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी के हमराह आरक्षक बनारसी सिदार, धनुर्जय चंद बेहरा, सरोज सिदार को आरोपी संजय भट्ट की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना किए बारिश दौरान जूटमिल स्टाफ द्वारा इलाके में छापेमारी कर आरोपी संजय भट्ट को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया । घटना के संबंध में पीड़ित प्रताप सिंह ठाकुर (उम्र 36 साल) निवासी बजरंग पारा निगम कॉलोनी पुलिस चौकी जूटमिल के रिपोर्ट पर आरोपी संजय भट्ट के विरुद्ध लूट का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
● *हलवाई से लूटपाट मामले में भेजा गया था जेल, अब पेंटर से लूटपाट मामले में #जूूटमिल पुलिस की गिरफ्तार*…..
पीड़ित बताया कि पुताई का काम करता है, कल दिनांक 27.09.2022 के रात करीब 11:00 बजे काम से लौटने के दौरान निगम कॉलोनी के रहने वाले संजय भट्ट के द्वारा चाकू अड़ा कर मारपीट की धमकी देकर जेब से ₹1500 लूट लिया है । *आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी पिता बादल सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली* पर *धारा 392 IPC* के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी एसआई के.के. पटेल, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक बनारसी सिदार, धर्नुजय चंद बेहरा, सरोज सिदार प्रमुख रूप से शामिल थे।
Also read Raigarh News : जिला रायगढ़ की कार्यवाही, नल से महुआ शराब सप्लाई करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
Raigarh News आरोपी संजय भट्ट सप्ताह भर पहले 20 सितंबर को अपने भाई कुमार भट्ट और साथी गणेश सारथी, सोहन सारथी के साथ मिलकर जूटमिल देवारपारा में रहने वाले हलवाई सहानी यादव से बेवजह झगड़ा, मारपीट कर नगद 9,000 रूपये की लूट किए थे । मामले में जूटमिल पुलिस दूसरे ही दिन आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी (22 साल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था जो जमानत पश्चात फिर लूटपाट किया ।