Raigarh News तमिल सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग करने अक्षय कुमार कल से रायगढ़ में हैं। खिलाड़ी कुमार से मिलने के लिए दर्शकों में अभूतपूर्व जिज्ञासा है। आज जिंदल एयर स्ट्रिप में शूटिंग के दौरान जालियों के बाहर खिलाड़ी कुमार के सैकड़ो फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। अक्षय कुमार को देखते ही उनसे मिलने के लिए फैन्स उतावले नजर आए और उनकी दीवानगी देखने मिल रही।
फैंस का बस चलता तो वे खिलाड़ी कुमार से मिलने तत्काल पहुँच जाते लेकिन जिंदल एयर स्ट्रिप की बाउंड्रीवाल में लगी जालीयां अक्षय कुमार और फैंस के बीच दीवार बनकर खड़ी थी। शोर मचाते हुए फैंस की दीवानगी देख सुपर स्टार अक्षय कुमार खुद बाउंड्रीवॉल में लगी जालियों के पास आकर अपने फैंस के हाथों को छूने लगे और अपना हाथ उठाकर उनका अभिवादन स्वीकार करने लगे। अक्षय कुमार जैसे ही अपने फैंस से मिले उनकी दीवानगी उफान मारने लगी।
Also Read। T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप मैं इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया बाहर, चुनी ये खास प्लेइंग 11
Raigarh Newsउपस्थित सभी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि यहां फिल्म का प्लेन दुर्घटना वाला हिस्सा फिल्माया जा रहा है। रायगढ़ में अक्षय कुमार को लेकर जबरदस्त माहौल है और लोग उनसे मिलने के लिए उतावले हो रहे हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उनसे मिलने के लिए अभी बाध्यता है आने वाले समय में हो सकता है कि अक्षय कुमार शहर के दर्शकों से मिले।