Raigarh News: जुआ फड़ पर पुलिस की कार्यवाही से मचे भगदड़ से डरे जुआरी ने तालाब में लगाई छलाँग, हुई मौत

Raigarh News रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को पुलिस के डर से एक जुआरी तालाब में कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पीछे-पीछे पुलिस भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूदी, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। रविवार को उसका शव तालाब से बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान हालाहुली निवासी जगदीश राठौर (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

 

Raigarh News: जुआ फड़ पर पुलिस की कार्यवाही से मचे भगदड़ से डरे जुआरी ने तालाब में लगाई छलाँग, हुई मौत
Raigarh News: जुआ फड़ पर पुलिस की कार्यवाही से मचे भगदड़ से डरे जुआरी ने तालाब में लगाई छलाँग, हुई मौत

खरसिया थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि ग्राम हालाहुली में सड़क किनारे जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी। वे अपनी टीम के साथ वहां दबिश देने के लिए पहुंचे। वे डूमरभाठा से पगडंडी होकर हालाहुली जाने वाले रास्ते से जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने कुछ जुआरियों को जुआ खेलते देख लिया। जुआरी पुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनकर वहां से भागने लगे। इसी रास्ते में एक तालाब भी था। गिरफ्तारी की डर से 3-4 जुआरी इसमें कूद गए।

तालाब में छलांग लगाते देखकर पुलिस भी उनके पीछे-पीछे वहां आई। इनमें से एक व्यक्ति डूबने लगा, तो वो खुद को बचाने के लिए आवाज लगाने लगा। जिस पर थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने दो आरक्षकों हेमलाल सिदार और योगेंद्र सिदार को तालाब में उतारा। दोनों आरक्षक जुआरी को बचाने के लिए कूदे, लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी वो नहीं मिला। तालाब में काफी संख्या में कमल लगे हुए थे, जिनके पत्तों के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। अंधेरा होने के कारण दोनों आरक्षक तालाब से बाहर निकल गए। दोनों खुद भी काफी थक चुके थे और उनकी सांस उखड़ने लगी थी।

बाद में पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन कल उसका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह फिर से गोताखोरों को तालाब में उतारा गया, तब जाकर काफी देर के बाद युवक का शव मिला। उसके शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

 

Also Read MS Dhoni: IPL 2023 में खेलते दिखाई नहीं देंगे एमएस धोनी? , Fans को दिया बड़ा संकेत

 

घटना के बाद गांवों में कराई जा रही मुनादी

 

Raigarh News ग्राम हालाहुली का रहनेवाला मृतक जगदीश राठौर ड्राइवर का काम करता था। उसे जुआ खेलने की लत थी। वो अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता था। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, फिर भी वो अपने पैसे जुए में उड़ा देता था। खरसिया पुलिस ने मृतक जगदीश राठौर के परिवार की आर्थिक सहायता भी की। इधर खरसिया SDOP निमिषा पांडे ने गांवों में मुनादी कराई है कि तालाब, नदी और नहर बरसात के मौसम के बाद लबालब भरे हुए हैं। इसलिए नहाते समय विशेष ध्यान दें। पानी में दूर नहीं जाएं और किसी भी तरह की घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज