Raigarh News: जूटमिल पुलिस की कार्यवाही पर जेल गए दो मोबाइल चोर

Raigarh News   चोरी की मोबाइल सस्ते में खरीदने मुसाफिरों को ऑफर देते वक्त आए थे चौकी प्रभारी जूटमिल के हा। कांबिंग गस्त/पेट्रोलिंग दौरान चौकी प्रभारी जूटमिल कमल किशोर पटेल को मुखबीर से सूचना मिला कि दो बाहरी व्यक्ति जड़ी बूटी बेचने के बहाने ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोगों और मुसाफिरों को मोबाइल फोन दिखाकर सस्ते में खरीद लेने का ऑफर दे रहे थे जिस पर चौकी प्रभारी एवं हमराह स्टाफ दोनों संदिग्धों को मौके पर पहुंचकर दोनों से नाम पता पूछताछ कर उनके पास रखें बेचने वाले 5 मोबाइलों के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहे थे , जिन्हें हिरासत में लेकर चौकी लाया गया ।

Raigarh News: जूटमिल पुलिस की कार्यवाही पर जेल गए दो मोबाइल चोर
Raigarh News: जूटमिल पुलिस की कार्यवाही पर जेल गए दो मोबाइल चोर

● *चोरी की मोबाइल सस्ते में खरीदने मुसाफिरों को ऑफर देते वक्त आए थे चौकी प्रभारी जूटमिल के हाथ*..

 

संदिग्ध अपना नाम *निसार खान पिता अबरार खान उम्र 34 वर्ष और सद्दाक खान पिता शखरूम खान 28 साल दोनों निवासी करमुलापुर बेहटा बहता थाना सफदरगंज, जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)* के रहने वाले बताएं जिनके पास रखे सैमसंग, रेडमी, ओप्पो इंफिनिक्स *5 मोबाइल कुल कीमत ₹20000 जप्त* कर मोबाइल फोन चोरी के होने के संदेह पर जूटमिल पुलिस द्वारा दोनों संदिग्ध के विरुद्ध 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को आज दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है जहां आरोपियों के विरुद्ध जेल वारंट पर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी व हमराह स्टाफ शामिल थे।

Also read Toyota: 28 सितंबर को लॉन्च होगी Toyota की पहली Flex Fuel Car, जानिए क्या होता है flex-fuels इंजन

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज