Raigarh News: जेपीएल के JMC एरिया में इलेक्ट्रिक चोक चोरी कर भाग रहा युवक गिरफ्तार, तमनार पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News आज दिनांक 19.10.2022 को जे.पी.एल. तमनार के सिक्युरिटी गार्ड मनोज कुमार यादव थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.10.2022 को अपने साथियों के साथ जेपीएल प्लांट के JMC एरिया में गश्त कर रहे थे । इस दौरान JMC एरिया , सलिहाभांठा में एक व्यक्ति को प्लास्टिक बोरी में कुछ सामान लेकर बाउंड्रीवाल की ओर जाते देखे जो गश्त गाडी को देखकर भागने लगा जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम *अजय लोहार पिता लालसाय उम्र 30 साल निवासी ग्राम सलिहाभांठा थाना तमनार* का रहने वाला बताया जिसके बोरी को चेक करने पर उसमें *10 नग इलेक्ट्रिक चोक कीमत लगभग 8,000 रूपये* का रखा हुआ था । अजय लोहार को थाना लेकर आये । तमनार पुलिस आरोपी पर चोरी का अपराध कायम कर आरोपी अजय लोहार उर्फ अजय सिदार सलिहाभांठा, तमनार से विधिवत 10 नग इलेक्ट्रिक चोक की जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जेपीएल के JMC एरिया में इलेक्ट्रिक चोक चोरी कर भाग रहा युवक गिरफ्तार, #तमनार पुलिस ने भेजा रिमांड
जेपीएल के JMC एरिया में इलेक्ट्रिक चोक चोरी कर भाग रहा युवक गिरफ्तार, #तमनार पुलिस ने भेजा रिमांड
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज