Raigarh News: टीपाखोल में हुआ बड़ा हादसा, डैम के बीच में पलट गई नाव

Raigarh News रायगढ़.. कोतरा रोड थाना क्षेत्र में टीपाखोल डेम में हुआ बड़ा हादसा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वोटिंग के दौरान डैम के अंदर बीच में अचानक नाव पलट गई जानकारी यह मिल रही है किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई ! नए साल का जश्न मनाने गए एक परिवार के लोग नौका विहार कर रहे थे। तभी नाविक द्वारा लापरवाही बरतने और नाव के तेज रफ्तार होने की वजह से नाव जलाशय में पलट गई। जिस दौरान हादसा हुआ उस बखत नाव में महिलाओं, बच्चों समेत कई लोग सवार थे। हालाकि हादसे के बखत नाव में सवार सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए थे। और घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें दूसरे नाव की मदद से डूबने से बचा लिया। सूचना के मिलते ही तत्काल कोतरा रोड पेट्रोलियम मौके पर पहुंची और वोटिंग को बंद करवा दी है

  

Scroll to Top