Raigarh News । कल दिनांक 15.10.2022 को पुलिस चौकी जूटमिल में ठेकेदार तरूण साहू पिता स्व0 दुबचंद साहू उम्र 39 साल निवासी कृष्ण वाटिका बोईरदादर रायगढ़ द्वारा आवेदन देकर जांजगीर-चांपा के सुशांत कसेर एवं सुधीर साव के विरूद्ध माइनिंग क्लीयरेंस के नाम पर 12 लाख रूपये की ठगी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
Raigarh News रिपोर्टकर्ता तरूण साहू बताया कि कई संस्थानं, ठेकेदारों का माइनिंग क्लीयरेंस आदि अनेक शासकीय कार्य का देखरेख करता है । आर.के.एम. उच्चपींडा के कर्मचारी सुशांत कसेर एवं सुधीर साव के द्वारा माह फरवरी वर्ष 2020 में फोन कर माइनिंग क्लीयरेंस करवाना है तो हम लोग करवा देंगे बोले थे जिन्हें फरवरी 2020 से चार महीनों के बीच कबीर चौंक रायगढ में 12,00,000 रूपये (बारह लाख रूपये) दिया था किन्तु दोनों रकम लेकर काम नहीं किये और धोखाधड़ी किये । आरोपियों के विरूद्ध चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में नामजद धोखाधड़ी (धारा 420,34 IPC) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
Also Read Raigarh News : उठाईगिरी करने वाले नट गिरोह के दो आरोपियों की गिरफ्तारी में मिली पुलिस टीम को सफलता