Raigarh news: पत्नी को पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जाने से मना किया पति, नहीं मानी तो डंडे से मारकर किया हत्या..

Raigarh News  *रायगढ़* । थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेडीमुडा(अ) के सुवासुपारा में रहने वाला भगत राम अगरिया (50 वर्ष) उसकी पत्नी दिलो बाई अगरिया (45 साल) को केवल इतनी सी बात पर डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसके मना करने के बावजूद उसकी पत्नी पड़ोस के घर टमाटर मांगने जा रहा थी। घटना की सूचना के तत्काल बाद रात में ही लैलूंगा पुलिस सुवासुपारा में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

● *लैलूंगा पुलिस ने पत्नीहंता को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, ग्राम भेडीमुडा(अ) के सुवासुपारा की घटना*……

 

Also Read ब्रेकिंग: गुजरात में 157 सीट जीतकर भाजपा ने नया रिकॉर्ड बनाया…

Raigarh News जानकारी के मुताबिक कल शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को घटना के संबंध में सूचना मिली, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा हमराह स्टाफ के साथ घटना ग्राम भेडीमुडा (अ) सुकवासुपारा पहुंचे । जहां मृतिका के ससुर इन्दरसाय अगरिया (उम्र 73 साल) बताया कि दिनांक 06/12/2022 के रात्रि बहू दिलो बाई अपने पति को चटनी बनाने के लिए पड़ोसी के यहां टमाटर मांगने के लिए जा रही हूं बोली जिस पर बेटा भगतराम विश्वकर्मा उसकी पत्नी को मना किया, दोनों में बहस हुआ और दिलोबाई अपने पति को धक्का दी जिससे भगतराम विश्वकर्मा जमीन में गिर गया। जमीन में उठकर भगत राम घर के बाहर पड़ा हुआ बांस का डंडा लाकर बहू दिलो बाई को मारपीट करने लगा, दिलो बाई के सिर पीछे आयी गंभीर चोट से वहीं फौत हो गई । लैलूंगा पुलिस द्वारा इन्दरसाय अगरिया के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचानामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया तथा आरोपी भगतराम विश्वकर्मा पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार किया गया, आरोपी के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया जिसे आज सुबह न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर मामले में लैलूंगा पुलिस की तत्काल कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक सुमित एक्का की अहम भूमिका रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज