Raigarh News: पूरे जोश और उत्साह के साथ संगीतराई डीपापारा में विराजमान माँ जगदम्बा का विसर्जन

Raigarh News संगीतराई डीपापारा में महानवमी पूजा के साथ कन्याभोज हवन और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आदि करने के बाद आज विजयादशमी के दिन पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करके समस्त ग्रामवासी ने दया और पूरे गाँव मे खुशहाली और प्रदेश और देश दुनिया के लिए प्राथना किये।फिर कर्मा नाच करते हुए और ढोल नगाड़ो के साथ माँ का विसर्जन पूरे धूम धाम से किया गया। पूरे जोश और उत्साह के साथ संगीतराई डीपापारा समस्त ग्राम वासियों ने माता को विदा किया। और समस्त ग्रामवासी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।।

 

पूरे जोश और उत्साह के साथ संगीतराई डीपापारा में विराजमान माँ जगदम्बा का विसर्जन
पूरे जोश और उत्साह के साथ संगीतराई डीपापारा में विराजमान माँ जगदम्बा का विसर्जन
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज