Raigarh News:- प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म, लोकलाज से बालिका जहर सेवन कर की आत्महत्या

Raigarh News:- । थाना चक्रधरनगर से बिना नम्बर मर्ग डायरी थाना तमनार में जांच हेतु प्राप्त होने मर्ग क्रमांक 52/22 धारा 174 CrPC पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । जांच पर थाना प्रभारी तमनार में उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे मृतिका (17 वर्षीय बालिका) के माता, पिता, बालिका की सहेलियों, गवाहों से पूछताछ कर जांच किया गया, पाया गया कि बालिका का कुलदीप राठिया (19 साल) के साथ प्रेम संबंध था, युवक द्वारा बालिका से शारीरिक संबंध स्थापित करने पर बालिका गर्भवती हो गयी । बालिका के माता पिता बालिका को हॉस्पिटल ले जाकर जांच कराने कहने पर बालिका बदनामी से बचने और युवक द्वारा जबरजस्ती लैंगिक संबंध बनाने पर दुखी होकर दिनांक 19.05.2022 को अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर ली जिससे उसका तबियत बिगड़ने लगा । परिजन बालिका को उपचार के लिये श्री बालाजी मेट्रो हास्पीटल रायगढ़ लाकर भर्ती कराये जो ठीक ना होकर दिनांक 21.05.22 की रात्रि अस्पताल में फौत हो गयी । आरोपित युवक के विरूद्ध दिनांक 21.08.2022 को धारा 376, 306 IPC, 6 Pocso Act का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपित के संबंध में जानकारी मिली कि युवक को टाइफाइड के ईलाज के लिये रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दिनांक 01.06.2022 को युवक ठीक न होकर फौत हो गया है ।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज