Raigarh News: कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए तहसीलवार अधिकारियों के नंबर जारी किए गए है। किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में सूचना के साथ ही उस तहसील के अधिकारियों से भी मदद ली जा सकती है। जिसमें तहसील रायगढ़ में नायब तहसीलदार श्री गिरीश निम्बालकर मोबा.नंबर 7999907939 पर प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में सूचना दे सकते है। इसी तरह पुसौर तहसील में प्रभारी तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय मोबा.नं.73893-60406, तहसील खरसिया में प्रभारी तहसीलदार श्री शिवकुमार डनसेना मोबा.नं.79877-12715, तहसील घरघोड़ा में प्रभारी नायब तहसीलदार श्री विकास जिंदल मोबा.नं.70009-47541, तहसील तमनार में तहसीलदार श्रीमती ऋचा सिंह मोबा.नं.80857-44738, तहसील लैलूंगा एवं मुकडेगा में प्रभारी नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि पटेल मोबा.नं.70676-74660, तहसील धरमजयगढ़ में प्रभारी तहसीलदार श्री भोजकुमार डहरिया मोबा.नं.62673-23260 तथा तहसील छाल व कापू में तहसीलदार श्री नंदकिशोर सिन्हा को मोबा.नं.79873-00466 पर संपर्क कर सूचना दे सकते है।