Raigarh News: बीवी के लिए बर्थडे गिफ्ट लेने गया युवक हुआ गर्ग ज्वेलर्स से जेवर लेकर फरार

 

*दुकानदार ने पकड़ा तो सोने के हार को दिनदहाड़े सड़क में फेंककर चकमा दे गया शातिर*

 

रायगढ़, 3 जून। एक युवक अपनी बीवी के लिए बर्थडे गिफ्ट लेने गर्ग ज्वेलर्स पहुंचा और मोबाइल से सोने के हार की फोटो खींचने के बाद दिनदहाड़े उसे लेकर फरार हो गया। ऐन मौके पर दुकानदार ने बाईक से भाग रहे शातिर को पकड़ा तो वह गहने को सड़क में फेंकते हुए भाग निकला। यह वारदात शहर के गौरीशंकर मन्दिर चौक की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय गौरीशंकर मन्दिर चौक से इतवारी बाजार जाने वाले मार्ग में रहने वाला सर्राफा कारोबारी गजानंद गर्ग रोजाना की तरह शनिवार को भी अपने घर के सामने गर्ग ज्वेलर्स में बैठा था। पूर्वान्ह लगभग पौने 12 बजे मोटर सायकिल को ज्वेलरी शॉप के सामने खड़ी कर एक युवक दुकान के भीतर पहुंचता है और कहता है कि उसे अपनी बीवी को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए सोने का हार चाहिए।

ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे शातिर के नापाक मंसूबे से बेखबर गजानंद ने शोकेस से सोने के हार को निकालकर दिखाया तो मोबाइल फोन से गहने की फोटो खींचने वाले युवक ने बड़ी चालाकी से कहा कि बीवी के पसंद आने पर वह उसे खरीदेगा। यही नहीं, पसंद किए जेवर की खींची तस्वीर को व्हाट्सएप में सेंड करने का बहाना करने वाले युवक ने काउंटर में रखे अपने मोबाइल फोन को पैंट की जेब में रखा और अचानक जूलरी बॉक्स से सोने के हार को निकाल कर नौ दो ग्यारह होने लगा।

जूलरी शॉप से सोने के हार को लेकर दिनदहाड़े फुर्र हो रहे युवक की हरकत को देख गजानंद सूझबूझ से काम लेते हुए काउंटर के ऊपर से कूदकर बाहर निकला और मोटर सायकल स्टार्ट कर रहे शातिर को पीछे से धरदबोचा। फिर क्या, गजानंद के शिकंजे में फंसे उठाईगिरे को लगा कि अब उसका खेल खत्म तो उसने सोने की हार को रोड में फेंक दिया। वहीं, अपने आभूषण को सड़क में लावारिस पड़े देख जब गजानंद की पकड़ ढीली हुई तो मुल्जिम युवक अपनी बाईक को वहीं छोड़कर इतवारी बाजार की तरफ भाग निकला।

दिनदहाड़े अपने गर्ग ज्वेलर्स से गहने की उठाईगिरी की नाकाम कोशिश की वारदात से बदहवास गजानंद सोने के हार की वापसी के बाद शांत पड़ गया, इसलिए भीड़भाड़ वाले रास्ते में संगीन गुनाह लड़ने वाला आरोपी वहां से चंपत हो गया। सराफा व्यापारी गजानंद गर्ग ने मामले की सूचना सिटी कोतवाली में भी दी, लेकिन राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में जुटी पुलिस कानूनी कार्रवाई आगे करेगी।

 

*सीसीटीवी में कैद हुई वारदात*

 

शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गौरीशंकर मन्दिर रोड में दिनदहाड़े उठाईगिरी की यह वारदात गर्ग ज्वेलर्स के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में बकायदा कैद भी हुई। शनिवार पूर्वान्ह 11 बजकर 52 मिनट हुई इस सनसनीखेज घटना में यदि दुकानदार चौकस नहीं होता और तत्परता नहीं दिखाता तो उठाईगिरा अपनी बाईक स्टार्ट कर चंपत हो जाता। पुलिस अब इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असल चोर तक पहुंचने की कवायद करेगी।

Scroll to Top