Raigarh News भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा ले रहे 2 सटोरिए गिरफ्तार

Raigarh News। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर ऑनलाइन सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगातार चौथे दिन कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर निगाह रखते हुए कार्यवाही किया गया है ।

● *चौथे दिन लगातार ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कोतवाली टीआई की कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली*..

Raigarh News भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा ले रहे 2 सटोरिए गिरफ्तार

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा लगाए गए मुखबीर द्वारा *भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट वन डे मैच* के मध्य *चांदनी चौक और गांधी गंज के पास* सट्टा ले रहे दो आरोपियों की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के हमराह प्रधान आरक्षक श्री राम साहू,आरक्षक शशिकांत चौहान, आरक्षक रूपलाल पटेल, प्रेम सिंह राठिया द्वारा आरोपियों को रेड कर पकड़ा गया । *चांदनी चौक के पास आरोपी सतीश यादव पिता दिलदार यादव उम्र 21 साल निवासी बेलादुला रायगढ़ एवं गांधी गंज रायगढ़ से पकड़े गए आरोपी दीपक अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी गांधी गंज के पीछे रायगढ़* के कब्जे से लाखों रुपए का सट्टा पट्टी एवं नगद रकम 2900 रुपए, मोबाइल की जब्ती की गई है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में 4-क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सटोरियों पर की जा रही कार्यवाही से सटोरियों के बीच खलबली मची है ।

Also Read।  5G Launch : 5G सर्विस का इंतजार खत्म! 1 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे शुरुआत

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज