Raigarh News : महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशील कोतवाली पुलिस

Raigarh News । महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशील रायगढ़ पुलिस एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों के आये रिपोर्ट पर गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है । इसी कड़ी में कल थाना कोतवाली में महिला और नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आये रिपोर्ट पर पीड़ित के आवेदनों पर अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर दुष्कर्म के दर्ज मामलों में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर रवाना किया गया जिस पर महिला से दुष्कर्म के आरोपी इरफान अली (40 साल) निवासी जगतपुर रायगढ़ एवं बालिका से दुष्कर्म के आरोपी राजा बंधन उर्फ राजपाल (30 साल) निवासी बापू नगर थाना कोतवाली को हिरासत में लिया गया है ।

● *दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों लिया गया हिरासत में*….

Raigarh News जानकारी के अनुसार कल दिनांक 02.11.2022 को थाना कोतवाली आकर महिला द्वारा आरोपी इरफान अली घर में बुलाकर शारीरिक संबध बनाने और इस कृत्य में उसकी बहन यास्मिन मसीह, शायरा बानो और संदीप लकड़ा द्वारा सहयोग करना बताते हुये लिखित आवेदन पेश किया गया । पीड़ित महिला बताई कि आरोपी इरफान अली के शाहीन बिरयानी सेंटर ढिमरापुर में काम करने वालों से अच्छा जान पहचान था । इरफान की बहन यास्मिन मसीह, सायरा बानो अपने पास रखेंगे और देखरेख करेंगे कहकर बुलाने पर उनके साथ थी । वर्ष 2010 में एक दिन इरफान अकेली पाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब इस बात को उसकी बहन सायरा को बताई तो वे डराये धमकाये और किसी को भी नहीं बताना कहकर धमकी दिये । उसके बाद कई बार इरफान होटल और कई जगह संबंध बनाया, जिसके साथ संदीप लकड़ा भी रहता था । युवती के आवेदन पर आरोपी इरफान अली, यास्मिन मसीह, शायरा बानो और संदीप लकड़ा पर धारा 376, 376(छ), 506, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपी इरफान अली पिता मीर इरशाद अली उम्र 40 साल निवासी जगतपुर ढिमरापुर थाना कोतवाली रायगढ़* को हिरासत में लिया गया है । शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

 

  1. Also Read Raigarh News : चार लोकल लड़कों का गैंग शहर में कर रहे थे लूटपाट

 

Raigarh News वहीं कल जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रहवासी आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि उनकी नाबालिग लड़की को दिनांक 01.11.2022 को सारंगढ़ से राजा बंधन उर्फ राजपाल अपने साथ रायगढ़ लेकर आया जिसे रात को ही घर पहुंचा दिया । दिनांक 02.11.2022 को लड़की का तबियत खराब होने से पूछे तो राजा बंधन डरा धमकाकर दुष्कर्म करना बताई । पीड़ित की मां के रिपोर्ट पर दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट की धाराओं पर कार्यवाही कर *आरोपी राजा बंधन उर्फ राज पाल उम्र 30 साल निवासी बापू नगर थाना कोतवाली रायगढ़* को हिरासत में लिया गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज