रायगढ़, 8 जुलाई। मालगाड़ी की गिरफ्त में आने से एक ग्रामीण का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। दिल को दहला देने वाला यह हादसा शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम गोपालपुर में रहने वाला सहनु सिदार की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह अक्सर घूमता रहता था। शुक्रवार सुबह वह घर से निकला, मगर दोपहर तक वापस नहीं लौटा। ऐसे में फिक्रमंद परिजन जब उसकी तलाश में निकले तो लोगों से पाया चला कि गांव से लगे रेल्वेट्रैक में उसकी लाश पड़ी है। बदहवास सिदार परिवार मौके पर पहुंचा तो पाया कि सहनु का सिर उसके धड़ से कटकर अलग हो चुका था। चूंकि, उक्त रेल्वेट्रैक में केवल मालगाड़ी ही चलती है, ऐसे में माना जा रहा कि उसकी गिरफ्त में आने से वह परलोक सिदार गया। शनिवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सिदार परिवार की सौंप दिया गया है। वहीं, मर्ग कायम कर चक्रधर नगर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।