Raigarh News: मेसर्स एमएसपी स्पंज आयरन लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी

Raigarh News रायगढ़, 22 दिसम्बर 2022/ क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मेसर्स एम.एस.पी.स्पंज ऑयरन लिमिटेड, ग्राम-मनुआपाली, पोस्ट-जामगांव, जिला-रायगढ़ का क्षेत्रीय कार्यालय छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 दिसम्बर 2022 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उद्योग परिसर में परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापन कार्य किये जाने पर पार्टिकुलेट मेटर की मात्रा निर्धारित मानक सीमा से अधिक पाई गई। उद्योग परिसर में प्रदूषण की स्थिति अवलोकित किये जाने के कारण उक्त उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Also Read Lakadbaggha On Box Office: भेड़िया के बाद बॉक्स ऑफिस पर लकड़बग्घा की होगी कुत्ते से जंग….

 

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज