Raigarh News यार्ड से ट्रेलर वाहन की एक्लस चोरी कर ले जा रहे दो चोर गिरफ्तार

Raigarh News आज दिनांक 24.09.2022 को थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में #कोतरारोड पुलिस द्वारा ग्राम खैरपुर में वाहन यार्ड से ट्रेलर वाहन का एक्सल चोरी कर पिकअप वाहन से ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों से चोरी किया गया हुआ ट्रेलर वाहन का एक्सेल तथा एक्सल लोड कर ले जाने में प्रयुक्त पिकअप वाहन की जब्त किया गया है।

यार्ड से ट्रेलर वाहन की एक्लस चोरी कर ले जा रहे दो चोर गिरफ्तार
यार्ड से ट्रेलर वाहन की एक्लस चोरी कर ले जा रहे दो चोर गिरफ्तार

 

● *आरोपियों से ₹4,50,000 की सम्पति जब्त, #कोतरारोड पुलिस ने भेजा रिमांड*…..

Raigarh News एक्सल चोरी के संबंध में कल दिनांक 24.09.2022 को थाना कोतरारोड़ में ग्राम खैरपुर के मनीष झा (उम्र 33 वर्ष) रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्यामानन्द उपाध्याय ठेकेदार के अधीन जिंदल कंपनी में सुपरवाईजर का काम करता है । श्यामानन्द उपाध्याय के ट्रेलर/क्रेन वाहन को खैरपुर में वाउण्ड्री बनाकर रखा गया है । जहां से आये दिन ट्रेलर/क्रेन का सामान चोरी हो रहा था । तब आसपास के लोगों को यार्ड में बाहरी व्यक्ति को देखने पर सूचना देने बोला था । दिनांक 23/09/22 को गांव का एक व्यक्ति मोबाईल फोन से सूचना दिया था कि यार्ड से पिकअप में कोई व्यक्ति सामान लोड कर रहा है । तब श्यामानन्द उपाध्याय और कोतरारोड़ पुलिस को सूचना देकर यार्ड पहुंचा । यार्ड के अंदर *पिकअप क्रमांक CG 13 D- 5865* में कुछ लोग यार्ड में खड़े ट्रेलर नं0 NL 01 K-3631 का एक्सल लोड कर लिए थे, जो देखकर भागने लगे दो व्यक्तियों को पकड़े । आवेदन पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा पकड़े गये चैन सिह एवं पिकअप वाहन चालक विजय कश्यप के विरूद्ध अप.क्र. 264/2022 धारा 457, 380, 34 IPC दर्ज कर विवेचना दरम्यान आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी की सम्पत्ति ट्रेलर नं0 NL-01 K-3631 का एक्सल कीमत 50,000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त पिकअप क्रमांक CG 13 D- 5865 कीमत 4 लाख रूपये *कुल ₹4,50,000* की सम्पत्ति बरामद किया गया है । आरोपियों द्वारा चोरी में उनके साथ एक और व्यक्ति को शामिल होना बताया है जो फरार है । फरार आरोपी की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर लगाये गये हैं । *गिरफ्तार आरोपी- (1) चैन सिंह सिदार पिता कलाराम सिदार 26 वर्ष कृष्णापुर रायगढ़ कोतरा रोड (2) विजय कश्यप पिता स्व. साधुराम कश्यप 38 साल निवासी जगतपुर कोतवाली* को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, प्रेम सिदार, आरक्षक संदीप कौशिक, गोविंद पटेल, महेश पंडा और विकास प्रधान की अहम भूमिका रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज