Raigarh News: रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल; पूंजीपथरा चौक में कल सुबह से थम जाएंगे बड़ी गाड़ियों के पहिए, निजी कोयले खदानों से कम भाड़े के लिए होगी ये हड़ताल

Prashant Tiwari

Raigarh News: रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा 21 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से पूंजीपथरा चौक में हड़ताल किया जाएगा जिसमें शारदा माइंस, अदानी माइन्स, अंबुजा माइंस और गारेपेल्मा 4/6 से गाड़ी मालिको लगातार कम भाड़ा दिया जा रहा है जिसमें गाड़ियों की किस्त निकलना भी बहुत मुश्किल है, आज रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा काम अगर है तो इन्हीं तीन चार निजी खदानों में ही रह गया है लेकिन इन खदानों के भाड़े इतने कम है की उन भादो में गाड़ी चलाना मुश्किल है, इसके साथ-साथ अदानी के ट्रांसपोर्टर के द्वारा बाहर जिलों और बाहरी प्रदेश से कम भाड़े में गाड़िया अपना काम करवाया जा रहा है और उससे बात करने पर रायगढ़ की गाड़ियों की जरूरत नहीं है यह जवाब उसके द्वारा दिया जाता है,अगर खदान हमारे क्षेत्र में है हमारे जिले में है तो पहले इन खदानों में पहली प्राथमिकता जिले के निवासियों की है उसके बाद बाहरी लोगों की।

         इसी विरोध में कल सुबह 6:00 बजे से रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के द्वारा पूंजीपथरा चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जब तक यह खदान प्रबंधक हमें हमारा यूनियन भाड़ा नहीं देते तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

यूनियन के जिलाअध्यक्ष आशीष यादव ने कहा इस आंदोलन का उद्देश्य आम जनता को किसी भी प्रकार से परेशान करना नहीं है, इस आंदोलन में छोटी गाड़ियां और आम जनता प्रभावित नहीं होंगे, कोई उग्रता जिससे कानून का उल्लंघन हो इस बात का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा, यह लड़ाई खदान प्रबंधन से अपनी रोजी-रोटी और व्यापार के लिए है,और उस ट्रांसपोर्टर से है जो रायगढ़ की जनता को कुछ नहीं समझता।इसमें पूरे रायगढ़ की स्थाई निवासियों, राजनीतिक पार्टियों और मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा है।।।

Scroll to Top