Raigarh News: रायगढ़ में अब तक 90 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले, शहर में सफाई व्यवस्था कमजोर

Raigarh News स्वास्थ्य विभाग के सोर्स रिडक्शन, जागरूकता के बाद भी डेंगू का प्रकोप जारी है। बारिश रुकने और तापमान बढ़ने से हालांकि मरीज मिलने की रफ्तार कम हुई है लेकिन डेंगू से बचाव के उपायों को लेकर नगर निगम गंभीरता नहीं दिखा रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि स्वच्छता प्रभारी एमआईसी सदस्य ने शुक्रवार को आयुक्त को ज्ञापन देकर डेंगू से बचाव के लिए बैठक की मांग की है।

जगह-जगह कचरे का ढेर और जल जमाव के कारण मच्छर और डेंगू फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के मुताबिक जनवरी से जुलाई के मध्य तक डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 91 है। हालांकि शहर के पैथोलॉजी लैब संचालकों के मुताबिक डेंगू मरीजों की संख्या ज्यादा है। निजी अस्पतालों में जांच और इलाज कराने वाले मरीजों की जानकारी विभाग तक नहीं पहुंच रही है।

Read more : Latest Necklace Design: गले की शोभा बढ़ाएंगे ये लेटेस्ट डिजाइन के नेकलेस

Raigarh News 350 से अधिक स्वच्छता कर्मी और तमाम संसाधनों से लैस नगर निगम स्वच्छता पर ध्यान नहीं दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि डेंगू पॉजिटिव पाए गए मरीजों के आसपास सोर्स रिडक्शन के दौरान पता चला कि ज्यादातर मरीज ऐसे इलाकों से हैं जहां आसपास में निर्माण कार्य चल रहा है। कहीं पानी का स्टोरेज है, कहीं ढलाई के बाद तराई के लिए पानी भरा गया है। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के नोडल टीजी कुलवेदी ने कहा, सोर्स रिडक्शन के दौरान लार्वा नष्ट करने दवा डालते हैं। टेमीफॉस का वितरण करते हैं।

Scroll to Top