Raigarh News: रायगढ़ में देर रात हाथियों ने मचाया उत्पात, किया फसलों को बर्बाद

Raigarh News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में हाथियों का उत्पात जारी है। हर रात जंगल से निकलकर खेतों तक पहुंच रहे हैं और किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बीती रात भी रायगढ़ व धरमजयगढ़ वन मंडल मंे हाथियों ने 32 किसानों के फसल को अपने भारी भरकम पैरों से रौंद दिया।

बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों ने बायसी, बनहर, मेढरमार, कोयलार, शेरवन के साथ ही अन्य गांव में धान फसलों को नुकसान पहुंचाया तो रायगढ़ में पंडरमुड़ा और भैंसगढ़ी में हाथी खेतों में आ गए। सबसे अधिक नुकसान रायगढ़ के पंडरमुड़ा में किया है। हाथी जब रात में गांव के करीब खेतांे में पहुंचे तब वन अमला व ग्रामीण भी अलर्ट हो गए और उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने के लिए हल्ला किया, लेकिन सुबह तक हाथी खेतों में रहे और फसलों को नुकसान करते रहे।

जिले में 93 हाथी कर रहे विचरण
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 93 हाथी विचरण कर रहे हैं। इसमें रायगढ़ वन मंडल में 45 और धरमजयगढ़ वन मंडल में 48 हाथी हैं। जिसमें नर की संख्या 27, मादा 42 व शावक 24 शामिल हैं। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करायी जा रही है, तो विभाग द्वारा ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं कहा जा रहा है। ताकि जनहानि न हो।

प्रभावित किसानों को दिया जाएगा मुआवजा
Raigarh News इस संबंध में धरमजयगढ़ लैलूंगा एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि हाथी काफी संख्या में मौजूद हैं और लगातार इनकी मानिटरिंग की जा रही है। हाथी ट्रैकर व हाथी मित्र दल इनकी निगरानी कर रहे हैं। साथ ही जिस ग्रामीण का घर जंगल से लगा हुआ है उन्हें हाथी आने के बाद पहले घर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ठहराया जाता है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है जिसके बाद प्रभावित किसान को मुआवजा दिया जाएगा।

Scroll to Top