Raigarh News: रायगढ़ में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान, गाँव मे दहशत का माहौल

रायगढ़ समाचार  मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया में हाथी लोगों का रास्ता रोका जा रहा है। शाम ढलने के बाद दो दिन से हाथी सड़क के बीच बीच में हो जाते हैं। नीदरलैंड मेन रोड पर हाथी जंगल से निकल कर आते हैं। ऐसे लोगों को आने जाने के लिए उनके रास्ते बंद हो जाते हैं।

गुरुवार को भी तीन हाथी सड़क पर थे, तो शुक्रवार शाम करीब पांच बजे के बाद हाथी उषाकोटी रोड पर पूंजी के पास सड़क किनारे पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 10 हाथियों का दल है और इसमें शावक भी हैं।

दो से तीन हाथी सड़क पर आते हैं और बाकी हाथी सड़क किनारे कई घंटो तक खड़े रहते हैं। हाथियों के आने की सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया गया।

हमीरपुर, पाली की ओर से रायगढ़ आने के लिए यह मुख्य रास्ता है। ऐसे में हर दिन कई लोग इस रोड से आना जाना करते हैं, लेकिन हाथियों की वजह से अब उनकी परेशानी बढ़ गई है। जब हाथी सड़क पर होते हैं तो कई घंटो तक उन्हें इंतजार करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि कल हाथी देर रात तक सड़क किनारे थे। रात में कई बार वे नजर भी नहीं आते। ऐसे में इस रोड से आने जाने वालों के बीच डर भी बना रहता है। जब विभागीय अमला होता है तो जरूर रास्ता बंद करा दिया जाता है।

Raigarh News विभागीय आकड़ों के अनुसार रायगढ़ वन मंडल में 55 और धरमजयगढ़ वन मंडल में 69 हाथी विचरण कर रहे हैं। ऐसे में जिला में 124 हाथी हैं और इसमें नर 38, मादा 53 व शावक 33 हैं। रायगढ़ के पड़िगांव, बंगुरसिया पश्चिम, छोटे पंडरमुड़ा, कया तो धरमजयगढ़ के बायसी, आमगांव, बरतापाली, कुमरता, औरानारा, हाटी बीट में हाथियों की मौजूदगी है।​​​​​​​

Scroll to Top