Raigarh News: रायगढ़ के गांधी प्रतिमा पर दीप जलाकर शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

RAIGARH NEWS जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के निर्देशन पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी *“पुलिस स्मृति दिवस”* 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खेलकूद, चित्रकला व अन्य विविध कार्यक्रमों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज जिला पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शहीदों की स्मृति में गांधी पुतला स्थल पर शहीद जवानों छायाचित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदानों को याद किया गया । शहरवासी भी दीप जलाकर शहीदों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकट किये । कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, आर.आई. अमरजीत खुंटे तथा पुलिसकमियों के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे ।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज