Raigarh News हरितालिका तीज के दिन भगवान शिव और मां पावर्ती की पूजा की जाती है.कई जगहों पर इस दिन भगवान शिव और मां पावर्ती की कच्ची मिट्टी से मूर्ति बनाई जाती है और उन्हें अच्छे से सजाकर पूजा की जाती है।

Also Read CG News: खनिज विभाग की टीम पर हमला
हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है.हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अखंड सुहाग के लिए पूरे दिन निर्जला और निराहार रहकर करती हैं. इस दिन सुहागिन और कुंवारी महिलाएं विधि-विधान से व्रत रखती हैं।
इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रहकर शाम के समय दुल्हन के जैसे तैयार होकर शिव और पार्वती माता की कथा कहती और सुनती है।ये पर्व महिलाएं अपने सुहाग के लिए करती है। बिना कुछ खाये पिये 24 घंटे उपवास रहती है।
1 thought on “Raigarh News: रायगढ़ के संगीतराई डीपापारा मंगलवार के दिन हरितालिका तीज धूम धाम से मनाया गया”
Comments are closed.