Raigarh News : रेल पटरी पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में

Raigarh News आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 के सुबह रेलवे कर्मचारी द्वारा थाना कोतरारोड़ में रायगढ़-जेएसपीएल के मध्य अप लाइन की रेल पटरियों पर एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 30-35 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना दिया गया। तत्काल थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं थाना स्टॉफ मौके पर पहुंचे। अज्ञात मृतक के गले में छींटदार लुंगी गांठ बंधा हुआ था, केवल शर्ट पहना है। मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मौके पर पुलिस डॉग को बुलाया गया पुलिस डॉग शव तथा आसपास से गंध लेकर रोड तक आया। पुलिस टीम मौके तथा आसपास बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। अज्ञात मृतक के दाहिने हाथ में गोदना से “राम” लिखा हुआ है। मृतक का अब तक शिनाख्त नहीं हुआ है। मामले में कोतरारोड पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को मरच्‍युरी में रखा गया है, शव की शिनाख्तगी नहीं होने की स्थिति में 3 दिन बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जावेगा। कोतरारोड़ पुलिस की अपील है कि अज्ञात मृतक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी हो तो थाना प्रभारी कोतरारोड के मोबाइल नंबर 94791-93211 में साझा कर सकतें हैं। कोतरारोड पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।

Also Read Gold Price: दिवाली से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें रेट

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज