Raigarh News: रॉयल नेशनल स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह

Raigarh News आज दिन 14.11.2012 को रॉयल नेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह जिसमे खासकर बच्चे बहुत उत्साहित थेl आनंद मेले का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिसमें मुर्रा भेल ,गुपचुप ,चाट ,इटली ,पानी पाउच, मैगी ,चाउमिन, मुंगफली, समोसा ,बड़ा इत्यादी का स्टॉल लगाया गयाl जिसमें बच्चौ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों के माता-पिता भी शमील हुए ,उन्होने भी उत्साह पूर्व हर एक चीजों का टेस्ट किया l और बोले ऐसा योजना हर साल करना चाहिए, इसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा कबाड से जुगाड़ का जिसमें बच्चों ने अपना प्रतिभा दिखया ,और कई प्रकार चिजो को बच्चों ने कबाड से बनाया और स्कूल के सभी शिक्षकों का इसमे महात्वपूर्ण योगदान रहाll

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज