Raigarh News: लैलूंगा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

Raigarh News *23 जुलाई, रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़-ग्रामीण श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर रायगढ़ लैलूंगा पुलिस को युवक की हत्या कर मध्य प्रदेश फरार होने की फिराक में लुक-छिप रहे आरोपी को मुखबीर पर धर दबोचने में सफलता मिली है, जिसे पुलिस ने हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

मारपीट की घटना को लेकर दिनांक 17/07/2024 को नहर पारा लैलूंगा में रहने वाले असवत सारथी (उम्र 32 साल) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार था इसका साल नाजिम खान (उम्र 32 साल) जो नहरपारा के भरत शर्मा उर्फ मुंडा के साथ मजदूरी करता था । भरत शर्मा उर्फ मुंडा से मजूदरी का बचा पैसा मांगने गया था । जहां भरत शर्मा ने नाजिम खान को पूर्व विवाद रंजीश को लेकर डंडा और पत्थर से मारपीट किया है । आहत नाजिम खान को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा घटना की रिपोर्ट थाना लैलूंगा में दर्ज करायी गई जिस पर आरोपी भरत शर्मा उर्फ मुंडा के विरूद्ध अप.क्र. 155/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) BNS के तहत अपराध कायम किया गया ।

आहत का प्राथमिक उपचार बाद रायगढ़ और रायगढ़ से डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया है । जहां 22 जुलाई की रात्रि आहत नाजिम खान की मौत हो गई । घटना को लेकर थाना लैलूंगा में मर्ग कायम कर मारपीट के अपराध में हत्या की धारा 103(1) BNS विस्तारित किया गया ।

घटना के बाद से आरोपी भरत शर्मा उर्फ मुंडा पकड़े जाने की डर से फरार था । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े अपने स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के मिलने के संभावित स्थान नहर पारा, ग्राम जामबहार, झरन में दबिश दिया गया । जहां मुखबीरों से जानकारी मिली कि आरोपी अपने गांव (मध्य प्रदेश) फरार होने की फिराक में है और लोगों से पैसे मांग रहा था । थाना प्रभारी आरोपी की सूचना देने मुखबीर तैनात कर रखे थे । आज सूचना पर *आरोपी भरत शर्मा उर्फ मुंडा पिता लोहित शर्मा उम्र 45 साल निवासी नहर पारा लैलूंगा थाना लैलूंगा* को हिरासत में लिया गया । आरोपी ने अपराध स्वीकार कर घटना का वृतांत बताया कि पूर्व में नाजिम खान उसके साथ मारपीट किया था जिससे इसके सिर में चोट आयी थी जिसमें नाजिम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था । घटना दिनांक 16/07/2024 को नाजिम खान मजदूरी का रूपये मांगने आया जिसे पूर्व झगड़ा विवाद में डंडा और पत्थर से मारपीट किया । पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर डंडा और पत्थर की जप्ती की है । आरोपी को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के सुपरविजन पर आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, राम रतन भगत, आरक्षक हिलारियुस तिर्की, सुमित एक्वा की अहम भूमिका रही है ।

Scroll to Top