Raigarh News: व्यापारी से ठगी करने वाले आरोपी को कोलकता से गिरफ्तार कर लायी चक्रधरनगर पुलिस…

Raigarh News*रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के क्रम में शहर के हार्डवेयर व्यवसायी से ठगी करने वाले आरोपी को #चक्रधरनगर पुलिस द्वारा पिछले दिनों हावड़ा, कोलकाता से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया । आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अनुसांधन की सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर कल जे.एम.एफ.सी. रायगढ़ के न्यायालय में पेश कर 22 दिसबंर तक ज्युडिसियल रिमांड लिया गया है ।

घटना के संबंध में दिनांक 22.03.2022 को थाना चक्रधरनगर में कसेरपारा, चक्रधरनगर में रखने वाले अनिल कुमार गर्ग आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपोजी इण्डस्ट्रीज कम्पनी सलकिया, हावड़ा, कोलकता द्वारा इंटरनेट पर कम्पनी के नट, राड, बोल्ट, क्लेम्प, टाइरड इत्यादि लोहे की वस्तुओं का निर्माण व विक्रय का कार्य करती है, दिखाया गया था जिसमें मोहम्मद मेहबूब अंसारी को प्रोडक्शन मैनेजर तथा सचिन बांदल को सेल्स मैनेजर के रूप में दर्शाया गया था, जिस पर विश्वास कर *दिनांक 27/03/2021* को हावड़ा जाकर मेहबूब अंसारी से मुलाकात किया और अपने हार्डवेयर दुकान के आवश्यकता के रड और नट का सेंपल दिखाया । दोनों के बीच नट तथा टाई राड के मूल्यों का कोटेशन भेजने पर एडवांस रकम भेजने और 15 दिन के भीतर माल की डिलेवरी देना तय हुआ था । *दिनांक 30/03/2021 को सेल्स मैनेजर सचिन बांदल* के हस्ताक्षर का कोटेशन 5,56,900/- रूपये का मेहबूब अंसारी के माबाईल से भेजा जिसके बाद मेहबूब अंसारी अपना एकाउंट नम्बर वाट्सएप नम्बर कर 2 लाख रूपये एडवांस भेजने का मैसेज किया । जिस पर भरोसा करके दिनांक 30/03/2021 की RTGS के माध्यम से मेहबूब अंसारी के बताए एकाउन्ट नम्बर बैंक शाखा सलकिया हावड़ा में अपने एकाउन्ट नम्बर से 2 लाख रूपये भेजा पर सचिन बांदल और मेहबूब अंसारी कोई माल नहीं भेजे और ना ही कॉल करने पर कोई जवाब देते थे । रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध *धारा 420,34 IPC का अपराध पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया है ।

● *आरोपियों ने हार्डवेयर पार्ट्स विक्रय के नाम पर 2 लाख रूपये एडवांस लेकर नहीं किये थे माल की डिलीवरी*…..

अपराध अनुसंधान के क्रम में चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों के निवास पते की जानकारी लेकर एसपी श्री मीना के निर्देशन पर थाना चक्रधरनगर से सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम पश्चिम बंगाल भेजा गया । जहां पुलिस टीम हावड़ा के लिलुवा थानाक्षेत्र में मामले के एक आरोपी सचिन बांदल को हिरासत में लिया गया । आरोपी से धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम बयान लिया गया।

Also Read Raigarh News: हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी अपने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से किया था हमला

 

पुलिस को दिये अपने मेमोरेंडम बयान पर आरोपी सचिन बांदल पिता रामचंद्र बांदल उम्र 33 वर्ष स्वयं को बिटावा (महाराष्ट्र) का मूल निवासी होना तथा वर्तमान में हावड़ा, पश्चिम बंगाल में जीएस बोस रोड पिकनिक गार्डन बेड़िया डांडा मस्जिद के अपार्टमेंट में रहना बताया । आरोपी बताया कि अपने साथी महबूब अंसारी के साथ दोनों पार्टनरशिप में नट बोल्ट प्रोजेक्ट का फैक्ट्री कोलकाता में खोले हैं जिसका ऑफिस बनारस रोड हावड़ा में है । दोनों पार्टनरशिप में आईसीआईसी बैंक सालखिया ब्रांच हावड़ा में बैंक खाता खुलवाएं हैं । दोनों नट बोल्ट प्रोजेक्ट का सप्लाई पूरा इंडिया में करते हैं । मार्च 2021 में रायगढ़, छत्तीसगढ़ के अनिल गर्ग से दोनों का मुलाकात हुआ था जिसको अपने फैक्ट्री के बारे में बताएं और फैक्ट्री में सचिन बांदल सेल्स मैनेजर और मोहम्मद अंसारी को प्रोडक्शन मैनेजर होना बताया थे । अनिल गर्ग फैक्ट्री से नट बोल्ट का लेना सौदा किया था जो दोनों अनिल गर्ग को नट बोल्ट और लोहे का सामान सप्लाई करने का वादा किए थे और अपने पार्टनरशिप वाले आईसीआईसी बैंक खाता में अनिल गर्ग से ₹2,00,000 जमा कराये थे । दोनों समय पर अनिल गर्ग को सप्लाई नहीं कर पाए और ना ही पैसा वापस कर पाए थे । अनिल गर्ग को रूपये वापस करने के नाम पर दोनों आईसीआईसी बैंक का ₹50,000-₹50,000 का चेक दिये थे पर खाते में रूपये नहीं था । आरोपी सचिन बांदल से उसके साथी महबूब अंसारी के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस टीम कई जगहों पर दबिश दी, आरोपी क्षेत्र से फरार है । गिरफ्तार *आरोपी सचिन बांदल पिता रामचंद्र बांदल उम्र 33 निवासी बी-10 शनिवार पार्क सूर्या नगर थाना बेलापुर रोड बिटावा कृष्णा मंदिर पास महाराष्ट्र हाल मुकाम जीएस बोस रोड पिकनिक गार्डन बेड़िया डांडा मस्जिद थाना लिलुवा जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज, आरक्षक अभय यादव, श्याम साहू की प्रमुख भूमिका रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज