Raigarh News : शंकालू पति अपनी पत्नी पर किया जानलेवा हमला, आरोपी पर थाना छाल में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज

Raigarh News कल दिनांक 14.10.2022 को थाना चक्रधरनगर में ग्राम मुनुंद, छाल में रहने वाली श्रीमती मंजू देवी राजपूत पति गोपाल सिंह मूल निवास जनकोप थाना बारून जिला औरंगाबाद (बिहार) द्वारा उसकी बेटी हेमा सिंह राजपूत (उम्र करीब 35 साल) पर उसके पति धीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा चरित्र शंका पर धारधार हथियार और कुल्हाडी के बेट से मारकर प्राण घातक चोंट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, आहिता श्रीमती हेमा सिंह राजपूत मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती है, रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर चक्रधरनगर थाने में बिना नम्बरी अपराध धारा 307 IPC के तहत कायम कर मूल घटनास्थल ग्राम मुनुंद, थाना छाल का होने से थाना छाल बिना नम्बरी डायरी भेजा गया, जहां असल अपराध क्रमांक 204/2022 धारा 307 IPC आरोपी धीरेन्द्र सिंह राजपूत पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

 

Raigarh News आहिता की मां रिपोर्टकर्ता श्रीमती मंजू देवी राजपूत बताई कि हेमा सिंह राजपूत उसके दुसरे नंबर की बेटी है जिसकी शादी धीरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम मुनुंद छाल, रायगढ़ के साथ करीबन 12 वर्ष पूर्व सामाजिक रिति रिवाज के साथ किये है जिनके दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे हैं । धीरेन्द्र सिंह शादी के बाद से ही हेमा पर चरित्र शंका कर हमेशा लडाई झगडा, मारपीट करता था । दिनांक 10/10/2022 के रात करीब 02:30 बजे हेमा की बेटी मोबाइल कर कॉल कर बतायी कि पापा (धीरेन्द्र सिंह), मम्मी (हेमा सिंह) को चाकु और कुल्हाडी के बेट से मारे और भाग गये । डायल 112 की छाल #राइनो इवेंट पर आहिता हेमा सिंह को छाल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, छाल से हेमा को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है जो पूछताछ में हेमा भी घटना बताई है । घटना के बाद से आरोपी धीरेन्द्र सिंह फरार है, छाल पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज