Raigarh News: शहीद नंदकुमार पटेल की जंयती के अवसर पर जिला कांव्रेस कमेटी (ग्रामीण ) करेगी पूरे जिला मे विविध कार्यक्रम

Raigarh News जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि 08 नवम्बर को नंदेली के सपूत जन नायक शहीद नंदकुमार पटेल की जंयती है।किसान पुत्र नंदकुमार पटेल जी रायगढ जिले के ही नही वरन पूरे प्रदेश के चहेते नेता थे उनकी जंयती हो या पुणयतिधी कार्यकर्ता भावुक हो जाता है उनका सभी के साथ भावनात्मक लगाव था

जिला काग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शहीद नंदकुमार पटेल जी की जंयती के अवसर पर जिला काग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार जी के मार्गदर्शन मे पूरे जिले मे 08 नवम्बर को कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे

 

Also Read Honda City के इन 4 धांसू कारों पर मील राहा है 60 हजार रुपये तक डिस्काउंट…

 

Raigarh News जिले के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीयों को अस्पताल मे फल वितरण गरीबो को भोजन रक्त दान शिविर जरुरमंदो को सहयोग श्रमदान करने को कहा गया है
सभी ब्लाक मे सुविधानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

उक्त जानकारी विकास शर्मा के द्वारा दी गई।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज