Raigarh News । जिला पुलिस पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर 21 अक्टूबर “पुलिस स्मृति दिवस” से 31 अक्टूबर “राष्ट्रीय एकता दिवस” तक “पुलिस झंडा दिवस” मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का आयोजन जिला पुलिस द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 27.10.2022 को पुलिस लाइन उर्दना में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस लाइन, 6वीं बटालियन एवं ग्राम उर्दना के बच्चे भाग लिये । प्रतियोगिता में बच्चों ने देश भक्ति की प्रेरणा देने वाले रंगोली व चित्रकला का प्रदर्शन किया गया । रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे द्वारा चित्रकला एवं रंगोली में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों सहित कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदाय किया गया और उन्हें अपनी कला को निखारने प्रेरित किये । चित्रकला में प्रथम रोशन पटेल, द्वितीय मयंक उरांव, तृतीय एलीना कुजूर रही तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्वाति पटेल, द्वितीय मुस्कान उरावं एवं तृतीय अवनी कुजूर रही । कार्यक्रम में रक्षित केंद्र के स्टाफ सहित पुलिस परिवार और ग्राम उर्दना के रहवासी मौजूद थे ।
*“पुलिस झंडा दिवस” कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर*…..