Raigarh News कल दिनांक 27.08.2022 को टाऊन पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा को मुखबिर से सूचना मिला कि धरमजयगढ़ कालोनी में रहने वाला अर्जुन विश्वास अपने घर के पास बैठ कर सट्टा खेला रहा है । सुचना पर हमराह स्टाफ के साथ थाना प्रभारी द्वारा रेड धरमजयगढ कालोनी में रेड किया गया । मौके पर आरोपी अर्जुन विश्वास पिता अधीर विश्वास उम्र 42 साल साकिन धरमजयगढ कालोनी अपने घर के पास बैठकर विभिन्न अंको पर रूपये पैसे का दांव लगा कर सट्टा पट्टी लिखकर सट्आ नामक जुआ खेलाते मिला । आरोपी के कब्जे से – 1. नगदी रकम 1800 रूपया 2. सट्टा पर्ची विभिन्न अंक लिखा हुआ 3. एक डाटपेन जप्त कर आरोपी पर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को कड़ी थाना प्रभारी द्वारा सट्टा लिखते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिया गया है । रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा के हमराह प्रधान आरक्षक उमांशंकर घृतांत आरक्षक पुष्पेन्द्र सिदार, किशोर राठौर शामिल थे ।
Also Read Raigarh News: लैलूंगा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड
Pingback: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई 3 आरोपियों से 13.5 लीटर शराब जप्त - Raigarh news