Raigarh News: रायगढ़, 9 नवम्बर 2024/ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि शासन की योजनाएं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर अच्छे से हो इसके लिए जरूरी है कि विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और योजनाओं के प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। सांसद श्री राठिया की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव बैठक में उपस्थित रहे।
सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा समिति की बैठक का उद्देश्य जिले में योजनाओं के क्रियान्यवन एवं उसके प्रगति का मूल्यांकन करना है। शासन की सभी योजनाएं लोकहितैषी है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन करना हमारा दायित्व है। जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। सांसद श्री राठिया ने कहा कि जल-जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना है। उन्होंने पीएचई को जल-जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही। सांसद श्री राठिया ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट हेतु हितग्राहियों के पंजीयन एवं उनके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। सांसद श्री राठिया ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से कहा कि जिले के कई हिस्से हाथी विचरण क्षेत्र अंतर्गत आते है, यहां किसानों की फसलों को हाथियों की आमद से होने वाले नुकसान का त्वरित फील्ड निरीक्षण करते हुए आंकलन कर उचित मुआवजा दिलवाए, इससे किसानों को राहत होगी। उन्होंने आवास निर्माण के लिए रेत सप्लाई को सुचारू रखने की व्यवस्था के निर्देश दिए। खनिज अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।
बैठक में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। भूजल के अत्यधिक व अव्यवस्थित दोहन न हो इसका हमें ध्यान रखने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने ईई पीएचई को शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। फसल बीमा के तहत किसानों के पंजीयन के साथ उनके क्लेम भुगतान पर भी फोकस करने की बात कही। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ऐसे रोड जहां भारी वाहनों का आवागमन है उसे भविष्य में पीडब्लयूडी के अंतर्गत लिए जाने हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं की तैयारी करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सभी अनुसूचित बसाहट क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से जोडऩे विशेष अभियान शुरू किया गया है।
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने पीएम आवास के तहत निर्माणाधीन व पूर्ण हो चुके आवास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवास पूर्णता में जिला प्रदेश में तीसरे क्रम पर है। इसी प्रकार मनरेगा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को समूह से जोड़ा जा रहा है एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लोन स्वीकृत किए जा रहे है, ताकि महिला समूह आजीविका गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित कर सके। सांसद श्री राठिया ने लैलूंगा क्षेत्र में भी बैंक लिंकेज व लोन प्रदाय से जुड़े कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीईओ श्री यादव ने बताया कि कृषि क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों के तहत पाम ऑयल की खेती की जा रही है। इसमें सब्सिडी का प्रावधान है, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा हो रही है। करीब 88 प्रतिशत हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके है। जिसे जल्द शत-प्रतिशत पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
सांसद श्री राठिया ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम कृषि सिंचाई एवं फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पीएमजीएसवाय, पीएम कौशल विकास योजना व पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
Raigarh News : इस दौरान बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष लैलूंगा श्रीमती किरण पैंकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष तमनार श्रीमती सविता राठिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष घरघोड़ा श्रीमती सहोद्रा राठिया, पार्षद श्री सुभाष पाण्डेय, श्री सौरभ चौधरी, श्री संजय कुमार मोदी, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मंडावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री नीलाराम पटेल, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री महेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।