Raigarh News: हत्या : कापू के रतनपुर में पति ने डंडा से पत्नी को पीटा, महिला की मौत…

Raigarh News     *रायगढ़* । कल दोपहर थाना कापू अंतर्गत ग्राम रतनपुर से थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा को टूकूपारा रतनपुर में एक महिला को उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या करने की सूचना मिली।

● *आरोपी को कापू पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, पति के दूसरी पत्नी बना लेने की बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद*…..

 

Also Read छत्तीसगढ़ मैं 2 दिन से कोरोना के शून्य केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हुई…

 

Raigarh News  सूचना पर थाना प्रभारी कापू वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल सहायक उप निरीक्षक बृज किशोर गिरी और हमराह स्टाफ के साथ ग्राम रतनपुर के टुकूपारा पहुंचे । जहां *मृतिका बंधनी यादव पति विजय यादव उम्र 32 साल निवासी टूकुपारा रतनपुर* की सास श्रीमती समारी बाई पति नैईहर साय यादव उम्र 55 वर्ष निवासी टुकूपारा रतनपुर, थाना कापू ने पुलिस अधिकारियों को अपने परिवारजनों और घटना के संबंध में बताई । श्रीमती समारी बाई ने बताया कि उसके तीन लड़के हैं- सबसे बड़ा लड़का श्यामलाल, दूसरे नंबर का जोहर लाल और सबसे छोटा विजय यादव है । बड़ा लड़का श्यामलाल पुराना मकान में रहता है, उसके साथ ये रहती है । छोटा लड़का विजय यादव रोड किनारे घर बनवा कर अपने परिवार के साथ रहता है । सवेरे (दिनांक 02.01.2023) को लड़का विजय यादव फोन कर बताया कि कल रविवार को नया साल मनाते दोनों पति-पत्नी शराब पिए थे, रात करीब 8:00 बजे विजय की पत्नी बंधनी ने विजय से कहा कि “तुम दूसरी पत्नी बना लिए हो”, इसी बात से नाराज होकर विजय ने दो डंडा उसकी पत्नी बंधनी के पीठ में मारा, रात में दोनों सो गए सुबह 5:00 बजे उठकर विजय अपनी पत्नी बंधनी को उठाया नहीं उठी, हिला डुला कर देखा उसकी मृत्यु हो चुकी थी, विजय के बताने पर अपने पति और बड़ा बेटा श्यामलाल को बताई और विजय के घर देखने गये । बंधनी बाई उसके घर के दरवाजे के सामने मरी पड़ी थी । गांव के पंच सरपंच को बताये हैं । मौके पर थाना प्रभारी कापू सब इंस्पेक्टर बीएस पैंकरा ने श्रीमती समारी बाई के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पी.एम. के लिये रवाना किया गया तथा *आरोपी विजय यादव पिता नैईहर साय यादव उम्र 32 साल निवासी रतनपुर टूकुपारा थाना कापू* पर उसकी पत्नी बंधनी बाई का हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपनी मां को बताई घटना का वृतांत बताते हुए उसकी पत्नी की डंडा से मार कर हत्या करना स्वीकार किया जिसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । आरोपी को आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा, निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा के हमराह सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर गिरी, आरक्षक विजय राठिया और नरेंद्र पैंकरा की आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी व संपूर्ण कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज