Raigarh News: हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस की गिरफ्तार..

Raigarh News    *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा वर्षांत के दृष्टिगत सभी थाना, चौकी प्रभारियों को लंबित मामलों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं । इसी परिपेक्ष में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाने के हत्या के प्रयास मामले के लंबित अपराध के फरार आरोपी नारायण प्रसाद उरांव की पतासाजी के लिए स्टाफ एवं मुखबिर लगाया गया था । इसी बीच थाना प्रभारी को आरोपी नारायण उरांव के चंद्रपुर में छिपकर रहने की सूचना मिली जिस पर उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाने से पुलिस टीम चन्द्रपुर भेजकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी एसकेएस कंपनी के साइट इंजीनियर पर रॉड से हमला कर फरार था । घटना की रिपोर्ट अगस्त माह में थाना चक्रधरनगर में आहत अमित कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराया गया था ।

● *इंजीनियर पर रॉड से हमला कर फरार था आरोपी, चन्द्रपुर में छिपकर रहने की सूचना पर पुलिस टीम दी दबिश*…..

 

Also Read Raigarh news: पत्नी को पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जाने से मना किया पति, नहीं मानी तो डंडे से मारकर किया हत्या..

 

Raigarh News दिनांक 10.08.2022 को घटना के आहत अमित कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी आजाद नगर उर्रहाट रीवा थाना समान चौकी जिला रीवा मध्य प्रदेश वर्तमान पता एस0के0 ए0 कैंप जामगांव द्वारा थाना चक्रधरनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि एसकेएस कंपनी में साइड इंजीनियर का कार्य विगत 2 माह पूर्व से कर रहा है । कंपनी रायगढ़ से उड़ीसा तक चौथा रेलवे लाइन निर्माण का ठेका लिया है, अभी रेलवे लाइन निर्माण कार्य रायगढ़ से ईब उड़ीसा तक चल रहा है, जामगांव स्टेशन का कार्य स्वयं देखता है और जामगांव स्टेशन के पास कैंप बनाएं हैं जहां कंपनी का गाड़ियां मशीन व डीजल जनरेटर एवं अन्य समान रहता है पिछले कुछ समय से कैंप में खड़ी गाड़ियों व डीजल जनरेटर से डीजल चोरी होने की जानकारी मिली थी । दिनांक 10.08.22 के कैंप तरफ गया था, जहां कैंप में लगा डीजल जनरेटर से कंपनी में मैकेनिक का काम करने वाला *नारायण उरांव* जनरेटर से पाइप लगाकर डीजल चोरी कर डिब्बा में भर रहा था जिसे डीजल चोरी करने से मना करने पर नारायण अपने पास रखे लोहे के राड (सरिया) से हत्या करने की नियत से सिर में मारा । आसपास काम करने वाले कंपनी के स्टाफ आकर बीच-बचाव किये । तब नारायण वहां से भाग गया । घटना के संबंध में आरोपी नारायण उरांव के विरूद्ध धारा 307 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार था जिसे आज सूचना पर चन्द्रपुर में दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । उसके परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी गई है । *आरोपी नारायण प्रसाद उरांव पिता सुराऊ उरांव उम्र 43 वर्ष निवासी गिरौनी थाना चंद्रपुर जिला सक्ती छत्तीसगढ़* से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार , प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक अभय यादव और विक्रम कुजूर की अहम भूमिका रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज