Raigarh News: हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी अपने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से किया था हमला

Raigarh News  *रायगढ़* । चौकी खरसिया पुलिस ने आज हत्या के प्रयास मामले के फरार *आरोपी अजय ठाकुर (27 साल) निवासी पुरानी बस्ती खरसिया* को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार चल रहा था, आज आहत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी अपने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से किया था हमलारोपी के घर आने पर मुखबिर से मिली सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर तत्काल हमराह स्टाफ के साथ आरोपी के घर जाकर उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने चचेरे भाई रूपेश ठाकुर पर चाकू से गले में वार कर फरार हो गया था ।

 

Also Read Raigarh News: जूटमिल पुलिस की अवैध शराब रेड कार्रवाई में 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

 

 Raigarh news     घटना के संबंध में दिनांक 12.12.2022 को आहत के पिता पुरानीबस्ती खरसिया निवासी होम सिंह ठाकुर (उम्र 64 साल) ने चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराये कि पुरानी बस्ती में अपना घर बनवा रहा है, निर्माणाधीन घर में 12 दिसंबर की सुबह लेबर पानी डाल रहे थे, घर के बगल में बडे भाई लेखनसिंह ठाकुर के मकान में थोडा पानी पड़ जाने से लेखन का बेटा अजय ठाकुर विवाद करने लगा और उसी शाम अजय ठाकुर फिर उसी विवाद को लेकर घर के पास गाली गुप्तार करने लगा । तब लडका रूपेश ठाकुर कमरे से निकलकर अजय ठाकुर को गाली गुप्तार करने से मना किया तो अजय ठाकुर अपने हाथ में रखे चाकु से बेटे रूपेश ठाकुर के गले में वार कर वहाँ से भाग गया था । चौकी खरसिया में आरोपी अजय ठाकुर के विरूद्ध धारा 294,506,307 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गिरफ्तार के भय से अपने सकुनत से फरार था । चौकी प्रभारी आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाकर रखे थे, जिनसे मिली सूचना पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज