Raigarh News: हमर बेटी हमर मान, डीएसपी निकिता तिवारी ने छात्राओं को अपराधों से ठीक है भैया बचाव की दी जानकारी…

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर IUCAW डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी मिश्रा द्वारा महिला रक्षा टीम के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर जाकर स्कूली छात्राओं को यौन अपराध, साइबर अपराध एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय, यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने प्रेरित किया गया । डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी बताई कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के निर्देशन पर ‘हमर बेटी- हमर मान‘ अभियान प्रारंभ किया गया है इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारीगण स्कूल, कॉलेजों में जाकर अपराध और अपराधों से बचाव की जानकारी दिया जा रहा है । डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा छात्राओं को नाबालिगों को प्राप्त क़ानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी देकर छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया तथा छात्राओं से कहा गया क यौन घटनाओं या छिंटाकशी पर चुप्पी ना साध कर ऐसे मामलों की शिकायत परिवारजानों और पुलिस में किये जाने चाहिए। डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा मोबाइल का उपयोग आवश्यक कामों के लिए करने कहते हुए छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजु मिश्रा द्वारा छात्राओं को हेल्प लाइन नंबर 112 की जानकारी देकर सेल्फ डिफेंस के टिप्स बताये गए, साथ ही यातायात नियम को विस्तार पूर्वक बताकर यातायात नियमों का पालन हम सब को करना चाहिए कहा गया । कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं अधिक संख्या में स्कूली छात्राएं एवं महिला रक्षा पुलिस टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

● *चक्रधरनगर शासकीय स्कूल में महिला रक्षा टीम का जागरूकता कार्यक्रम*….

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज