Raigarh News: हाईवे पर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी खरसिया पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों में एक नाबालिग बालक भी…

Raigarh News। आज दिनांक 12.11.2022 को थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम के नेतृत्व में #खरसिया पुलिस द्वारा कुनकुनी वेदान्ता कोल वासरी मेन रोड में मोबाईल सप्लायर से नकद रूपये, मोबाइल चार्जर, एयर फोन की लूटपाट करने वाले चार अज्ञात लूटेरों को घटना के 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया है । आरोपियों से खरसिया पुलिस ने नकद रकम ₹3,000 रूपये, मोबाइल चार्जर, एयर फोन और आरोपियों की सोल्ड HF DELUXE काला सिल्वर रंग मोटर सायकल बरामद किया गया है, आरोपियों को लूटपाट के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक है जिसे बाल किशोर न्यायालय रायगढ़ में पेश किया गया है।

● *मोबाईल सप्लायर से किये थे ₹9500, मोबाइल चार्जर एयर फोन की लूटपाट*

● *रिपोर्ट दर्ज के 24 घंटे के भीतर आरोपियों तक पहुंची #खरसिया पुलिस*……

● *आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सोल्ड एचएफ बाइक व नकद रकम, मोबाइल चार्जर, एयर फोन बरामद, लूट के अपराध में भेजे गये रिमांड पर*…

 

जानकारी के मुताबिक ढिमरापुर चौक रायगढ़ के फ्रेन्डस कालोनी में रहने वाला पाचाराम देवासी (22 साल) दूकानों में मोबाईल सप्लाई करता है । पाचाराम देवासी कल दोपहर थाना खरसिया आकर थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम को बताया कि दिनांक 07/11/2022 को खरसिया के 03-04 मोबाईल दुकान में समान बिक्री का पैसा कलेक्शन करके मोटर सायकल से दोपहर करीब 02:30 बजे वापस रायगढ़ जाते समय कुनकुनी वेदान्ता कोल वासरी के मेन रोड़ में एक काला सिलवर रंग का मोटर सायकल HF- डिलक्स सोल्ड मे सवार 04 व्यक्ति खरसिया तरफ से आये और इसके मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक 1219 के आगे आकर रोक दिये उसमें से एक लड़का मोटर सायकल की चाबी निकाल लिया और इसी के रूमाल से इसके दोनों हाथों को पीछे से बांध कर जेब में रखा 9,500 रूपये तथा बेग में रखा मोबाईल चार्जर व एयर फोन को छिनकर चोरों अपने मोटरसायकल में बैठ कर खरसिया तरफ भाग गये ।

 

Also Read बिपाशा बसु ने बेटी को दिया जन्म, 43 की उम्र में बनी मां…

Raigarh News     थाना प्रभारी खरसिया अज्ञात आरोपियों पर लूट का अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना, एएसपी श्री संजय महादेवा, एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत कराया गया जिनके दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल जाकर वारदात समय के फुटेज चेक किये और आसपास के लोगों से जानकारी लिये जिनमें चंदनतालाब पार खरसिया के लड़कों को घटना दिनांक को संदिग्ध घूमते देखना बताये । पुलिस टीम छापेमारी कर संदेही कबीर दास महंत उर्फ अमो, सचिन महंत उर्फ मुंडा, देव जलतारे उर्फ लिंबू और उनके एक साथी किशोर बालक को हिरासत में लिया गया जिनसे कड़ी पूछताछ में चारों हाइवे पर कुनकुनी वेदान्ता कोल वासरी के मेन रोड़ में एक युवक (पाचाराम देवासी) से 9,500 रूपये तथा मोबाइल चार्जर, एयर फोन की लूट करना बताये जिनके मेमोरंडम पर 3,000 रूपए, मोबाइल चार्जर, एयर फोन और आरोपियों की सोल्ड मोटर सायकल बरामद किया गया है । घटना कारित करने वाले आरोपी (1) कबीर दास महंत उर्फ अमो पिता बुद्धू दास उम्र 21 वर्ष (2) सचिन महंत उर्फ मुंडा पिता संजय महंत उम्र 18 वर्ष (3) देव जलतारे उर्फ लिंबू पिता हेमंत जलतारे उम्र 18 वर्ष तीनों निवासी चंदन तालाब पार खरसिया (4) विधि के साथ संघर्षरत बालक को लूट के अपराध में सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । लूटपाट मामले में माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, सत्या सिदार की अहम भूमिका रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज