Raigarh News कल #तमनार पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग दौरान ग्राम पडिगांव में मुखबिर सूचना पर शराब रेड कार्रवाई कर ग्राम पडिगांव के धनुर्जय मांझी पिता भोजराम मांझी (उम्र 45 वर्ष) को गांव की बस्ती में मोटर सायकल पर अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर आते पकड़ा गया है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मोटर सायकल डिक्की में रखा 15 नग प्लास्टिक पाऊच में भरा 15 लीटर महुआ शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेटिना मोटर सायकल जप्त किया गया है । थाना तमनार में आरोपी धनुर्जय मांझी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में थाने के प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, आरक्षक कमलेश्वर सिंह राठिया और किशोर कुल्लू की प्रमुख भूमिका रही है ।