रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह 5 नकाबपोश युवकों ने फिल्मी अंदाज में बैंक में दाखिल होकर बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को एक कमरे में बंद कर 7 करोड लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के घरघोड़ा मार्ग में स्थित एक्सिस बैंक में सुबह तकरीबन 8:45 बजे 5 से 6 नकाबपोश युवक धारदार हथियार के साथ धड़धड़ाते हुए बैंक में घुसे जहां उनके द्वारा बैंक में मौजूद लोगों को धमकाते हुए पहले एक कमरे में बंद किया फिर बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी गई। इस दौरान बैंक मैनेजर के ऊपर लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे उनके शरीर के दो जगहों में चोट आई है। जिसके बाद लुटेरों ने चाबी लेकर लॉकर में रखे नगदी रकम को लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। दिनदहाड़े घाटी इस लूट की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है जिस वक्त लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक़्त बैंक में 6/7 करोड़ थे जिन्हें लेकर वे फरार हो गए हैं।