Raigarh News : Live-in relationship में रहने वाली ITI छात्रा की सन्दिग्ध मौत

Raigarh News लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली आईटीआई की एक छात्रा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी जिसके साथ रहती थी, वह हत्या कर फरार हो गया। यह पेचीदा प्रसंग शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस अब असलियत जानने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: सरिया थानांतर्गत ग्राम नौघट्टा निवासी गंगाधर राणा की 21 बरस की बेटी पद्मा राणा की शहर के कलमीडीपा स्थित किराए के मकान में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के पिता गंगाधर राणा ने बताया कि कुछ रोज पहले पद्मा यह कहते हुए गांव से निकली कि आईटीआई की पढ़ाई करने रायगढ़ जा रही है। ग्राम रायपाली के प्रभु नामक युवक से उसका संबंध था। युवक ने ही युवती को कलमीडीपा के किराए के मकान में रुकवाया था

शुक्रवार सुबह गंगाधर को अंजान शख्स ने फोनकर सूचना दी कि पद्मा ने फांसी लगा ली है। जवान बेटी की खुदकुशी की खबर पाते ही बदहवास गंगाधर गांव से अपने रिश्तेदारों के साथ कलमीडीपा पहुंचा तो देखा कि पुलिस शव को नीचे उतारकर जमीन में रख चुकी थी। गंगाधर ने रोते हुए यह भी कहा कि पद्मा काफी दिनों से रायगढ़ में पढ़ाई करती थी। उन्होंने कभी नहीं पूछा कि वह कहां रहती थी। ऐसे में दुखी पिता का आरोप है कि प्रभु ने ही उसे मारकर फांसी पर लटकाया है और घटना के बाद डर के मारे वह भाग निकला।

 

वहीं, कलमीडीपा में आत्महत्या की सूचना मिलने पर सीएसपी अभिनव उपाध्याय मातहत स्टाफ के साथ मौके पर गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पद्मा को प्रभु बीते दो साल से अपनी पत्नी बताते हुए रखता था। छानबीन में खुलासा हुआ कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। ऐसे में सवाल उठता है कि पद्मा ने खुदकुशी की या फिर वह किसी अनहोनी की शिकार हुई, क्योंकि उसके पिता ने ही उसकी मौत पर सवाल जो उठाया है। यही वजह है कि कोतवाली पुलिस फिलहाल मर्ग कायम करते हुए पद्मा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है, ताकि सच सामने आ सके।

 

Also Read Infinix Hot 20 5G: 15 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ infinx का नया 5G Phone फोन, जानिए फिचर्स

 

मोबाईल जब्त कर कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

Raigarh News नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि कलमीडीपा में पद्मा की लाश मिलने की सूचना पर घटना स्थल गए थे। चूंकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है इसलिए मृतका के मोबाईल फोन को पुलिस जब्त करते हुए कॉल डिटेल्स खंगालेगी। साथ ही उसके व्हाट्सएप चैटिंग को भी खंगाला जाएगा, ताकि सच का खुलासा हो सके।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज