Raigarh News:3 रोज से लापता युवक की बीच रोड मिली खून से लथपथ लाश…

CG News दोस्त के साथ घूमने निकलने के बाद लापता युवक की पावरग्रिड के पास बीच सड़क में खून से लथपथ लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। यह पेचीदा वारदात शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। चूंकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है इसलिए पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19-20 दिसंबर की दरमियानी रांत तकरीबन ढाई बजे ग्राम कुरमापाली स्थित पावरग्रिड के पास बीच सड़क में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक चित्त हालत में पड़ा मिला। चूंकि, जींस, कमीज और जैकेट के साथ सिर में गर्म टोपी पहने युवक की कनपटी तथा नाक से खून बह रहे थे इसलिए लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी कोतरा रोड थाने और डायल 112 नंबर में दी। कुछ देर में वर्दीधारियों के एम्बुलेंस लेकर पहुंचने पर युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पास ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके इसलिए पुलिस ने शव को लावारिस मानते हुए मर्च्यूरी रूम में रखवाया।

 

दूसरी तरफ खरसिया के ग्राम बायंग में रहने वाले हृदय दास मानिकपुरी के परिजनों ने व्हाट्सएप में वायरल एक ऐसे युवक की तस्वीर देखी, जिसकी लाश पावरग्रिड के पास बरामद हुई थी। हृदय दास का 19 वर्षीय बेटा कमल दास विगत शनिवार से गायब था और सोशल मीडिया में वायरल फोटो उसकी ही थी, इसलिए बदहवास मानिकपुरी परिवार जब कोतरा रोड थाने होते हुए केजीएच पहुंचे तो मर्च्यूरी रूम में पड़ी लाश की पहचान लापता कमल दास के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

 

मृतक की मौसी किरण मानिकपुरी ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम तकरीबन 7 बजे को कमल अपनी भाभी से बड़े भाई का जीन्स, कमीज और जैकेट लेते हुए मोबाइल फोन को चार्जर में लगाते हुए देवदास नामक दोस्त के साथ पड़ोसी गांव घूमने निकल गया। रात में देवदास को अकेले देख मानिकपुरी परिवार ने कमल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह गांव में ही रुक गया है इसलिए देर रात तक वापस आएगा। सुबह तक कमल की घर वापसी नहीं होने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर वह नहीं मिला और सोशल मीडिया में उसकी मौत की मनहूस खबर उनको मिली। किरण ने कहा कि जिस हालत में कमल की बीच रास्ते में लाश बरामद हुई, वह संदेह के दायरे में है। कमल की मौत दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम कर युवक की मौत का राज जानने के लिए उसके पीएम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है।

 

Also Read छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 46 हजार नौकरियां, 28 नामी कंपनियां देंगी जॉब…

 

Raigarh News  जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के दौरान मानिकपुरी परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले कमल का किसी से विवाद हुआ था, इसलिए आशंका है कि उन्हीं लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। वहीं, मानिकपुरी के पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। कमल का किसी सिदार परिवार की लड़की के साथ आत्मीय रिश्ता था लेकिन युवती के परिजन इसके खिलाफ थे। यही वजह है कि पुलिस इस कथित लव स्टोरी की असलियत खंगाल रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज