Rain Updates: देश के 17 राज्यों में अगले 3 दिनों तक झमाझम बारिश

Weather Updates: देशभर में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश (Rain Updates) रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बारिश की वजह से लोगों के घर अब टपकने लगे हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है. बरसात की वजह से दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जाम की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग ने आज भी भारी बरसात की भविष्यवाणी की है. ऐसे में आप अगर आज कहीं बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो पहले यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लीजिएगा.

और कई इलाकों में पानी भर गया है. बरसात की वजह से दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जाम की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग ने आज भी भारी बरसात की भविष्यवाणी की है. ऐसे में आप अगर आज कहीं बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो पहले यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लीजिएगा.

 

17 राज्यों में 2-3 दिनों तक भारी बारिश

 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 17 राज्यों में अगले 2-3 दिनो तक भारी बरसात का अनुमान है. यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. हरियाणा की बात करें तो वहां पर आज भी रुक-रुककर बरसात होती रहेगी. दिल्ली-एनसीआर में भी 11 अक्टूबर तक रिमझिम बारिश होते रहने का अनुमान है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बरसात के छींटे पड़ते रहेंगे.

 

दिल्ली-एनसीआर में आज भी रहेगी झमाझम बरसात

 

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश (Rain Updates) होते रहने का अनुमान है. 11 अक्टूबर के बाद बारिश में राहत मिलने की संभावना होगी. विभाग ने इस वक्त हो रही बारिश की वजह भी लोगों के लिए साझा की है. विभाग के अनुसार मोटे तौर पर मानसून की विदाई 30 सितंबर तक हो गई थी. लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है. इसके चलते उत्तर भारत में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.

 

Also Read Kaun Banega Crorepati : केबीसी के मंच पर ऐसा क्या बोल गई जया बच्चन, सुनते ही रो पड़े अमिताभ बच्चन, नहीं थमे आंसू

 

महाराष्ट्र में 2 दिनों के लिए यलो अलर्ट

 

Weather Update वहीं देश के पूर्वी इलाकों में चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है. जिसके चलते आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज से अगले 3-4 दिनों तक के लिए महाराष्ट्र में यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण एरिया में अगले 3-4 दिनों तक भारी बरसात (Rain Updates) हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए भी अगले दो दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज