Raipur Traffic Surveillance: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि अब राजधानी रायपुर में भी किसी प्रकार का अपराध करना आसान नहीं रहेगा शहर को पूरी तरह सैनिक रानी में लाने के लिए 57 नई सड़कों पर 168 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा जिससे पहले शहर में पहले से ही 1240 कैमरा एक्टिव है जो की ट्रैफिक नियम उल्लंघन से लेकर के हादसों तक की पल-पल की खबर कंट्रोल रूम तक पहुंचा रहे हैं.
यह भी पढिये:-हमारी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित है – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
बताया जा रहा है कि अब शहर की सड़कों पर गाड़ी यदि 45 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाए तो सीधा ई चालान घर पहुंच जाएगा इसके लिए स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा लगाए जा रहे हैं शहर के साथ बड़े रास्तों पर 258 कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है जो स्पीड पर नजर रखेंगे.
आउटर एरिया भी निगरानी में
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस बार जिन जगहों पर कैमरे को लगाया जाएगा वह अब सीसीटीवी की पहुंच के बाहर थी लेकिन अब हर मुख्य सड़क गली और चौराहे की नजर रखेगा आउटर इलाकों में भी नही 70 से अधिक कमरे लगाएगा जिससे न केवल शहर बल्कि आउटर सड़क के ऊपर भी निगरानी रहेगी.
जानिए कहां-कहां लगेगी नए कैमरे
शास्त्री चौक कलेक्ट्रेट गार्डन रेलवे स्टेशन तेलीबांधा मालवीय रोड एमजी रोड लोहार चौक लिक ऑफिस पंडरी महुआ थाना दलदल सिवनी मोड अशोक रतन कॉलोनी कल 41 प्रमुख सड़कों पर कैमरे को लगाया जाएगा.
रायपुर में होगा हाईटेक कंट्रोल रूम
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि नया रायपुर में योजना के पहले चरण में 128 कैमरे को लगाया गया था जिसकी दूसरे चरण में जो 230 कैमरे लगाए थे और उनके अलग कंट्रोल रूम भी बनाया गया था अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी शंकर ने मीडिया से बातचीत करके यहां कहां की सड़क हादसों को कम करने और शहर को सुनिश्चित बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से यह कदम को उठाया गया है
One thought on “Raipur Traffic Surveillance: रायपुर की सडको पर अब तीसरी आंख का हाईटेक सिस्टम देखे कहां-कहां लगेंगे नए कैमरे?”
Comments are closed.