Ram Setu: राम सेतु का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में अक्षय का लुक बदला है. लंबे बाल, आंखों में चश्मा, हल्की सफेद दाढ़ी में अक्षय का किलर लुक फैंस…आपको जानकर हैरानी नहीं होगी कि राम सेतु 2022 में रिलीज हो रही खिलाड़ी कुमार की 5वीं फिल्म है.

Ram Setu एक्शन, एडवेंचर और सस्पेंस से होकर गुजरती राम सेतु की जर्नी देखने को एक्साइटेड बैठे फैंस के लिए गुडन्यूज है. अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यकीन मानिए राम सेतु की इस अद्भुत जर्नी को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. सोशल मीडिया यूजर्स को भी राम सेतु का ट्रेलर भा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Also Read CG के कई शहरों में ED का छापा, मुख्यमंत्री ने बताया डराने की कोशिश