Result Of Cleanliness Survey: स्वच्छता सर्वे के रिजल्ट अनाउंस इंदौर को छोड़ अहमदाबाद ने मारी छलांग जमा लिया अपना कब्जा

Result Of Cleanliness Survey: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि हर साल के जैसे एक बार भी स्वच्छता सर्वे अनाउंस सरकार के द्वारा कर दिए गए हैं जिसमें सभी शहरों की साफ सफाई की जांच होती है और सिटी में सफाई को लेकर के पहले नंबर पर आने की ओर लगी रहती है इस बार ऐसे ही जान लेते हैं कि कौन सा सर टॉप पर रहा है बताया जा रहा है कि इस बार के स्वच्छता सर्वे के नतीजे ने सब को चौंका दिया है .

यह भी पढिये:-Raigarh Latest News: अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत: दोस्त ही निकला कातिल, चक्रधरनगर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

कई साल से एमपी के इंदौर में अपना कब्जा पहले नंबर पर जमा रखा था इस बार के नतीजे ने गुजरात में बाजी मार लिया गुजरात का अहमदाबाद शहर सबसे साफ सिटी बन गया है दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का भोपाल आया है और तीसरे नंबर पर लखनऊ ने छलांग मारी लिए जो कभी 44 वे नम्बर पर था 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में सर्वे में आए टॉप शेहरों को बुलाया गया है जिसमें सबको सम्मान मिलेगा इस ओनर सेरेमनी में इन शहरों को अवार्ड से नावाजे भी जाएगा इस राइटिंग से बाहर हुए इंदौर सूरत और नवी मुंबई जो कभी टॉप लिस्ट में हमेशा बने रहे थे.

यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: खाद्य पदार्थों की बिक्री में हो स्वच्छता और गुणवत्ता, नियमित रूप से करें जांच-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल